जश्न में डूबे परिवार वाले, रिश्तेदार ने शादी वाले घर में 5 साल की बच्ची से की दरिंदगी

Friday, May 23, 2025-06:09 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां एक करीबी रिश्तेदार ने मासूम को दरिदंगी का शिकार बना लिया। दरअसल घटना जिले के पिपलोद थाना क्षेत्र की है। एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म की वारदात हुई है। घटना शुक्रवार सुबह 4 बजे की बताई गई है। आरोपी नजदीकी रिश्तेदार है, जो कि कुछ सालों से उसी गांव में रह रहा हैं। आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है।

PunjabKesari

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित बच्ची के पिता और आरोपी आपस में रिश्तेदार है। वह पिपलोद क्षेत्र में रह रहा है। गुरूवार की रात को परिवार में शादी कार्यक्रम था। इसी दौरान सब लोग नाच-गाना कर रहे थे। शादी के जश्न में डूबे हुए थे। इसी बीच 40 वर्षीय आरोपी गुलाब ने सुबह 4 बजे के समय बच्ची को अकेला पाकर उसके साथ दरिंदगी की। बच्ची रोती-बिलखती उसकी मां के पास गई और आपबीती सुनाई।

बच्ची का मेडिकल कराया, महिला इंस्पेक्टर करेगी जांच

एसपी राय के अनुसार, दुष्कर्म पीड़िता बच्ची का मेडिकल कराया गया है। वहीं सनसनीखेज घटना को लेकर जल्द कार्रवाई हो सकें इसलिए इस केस की जांच अलग से महिला इंस्पेक्टर को सौंपी गई हैं। जांच थाना आजाक प्रभारी सुलोचना गहलोद करेगी, ताकि समय के साथ गुणवत्तापूर्ण इन्वेस्टिगेशन हो। मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट के समक्ष रखेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News