नीमच में बड़ा हादसा, तालाब में तेज हवा से नाव पलटी,5 की जान बचाई, एक युवक पानी में डूबा

Sunday, May 18, 2025-11:47 PM (IST)

नीमच। (मूलचंद खींची): मध्यप्रदेश के नीमच जिले के मनासा बड़े तालाब पर रविवार देर शाम 4 बजे करीब तेज हवा से पानी में नाव पलट गई। नाव में 6 लोग सवार थे। युवक के पानी में डूबने की खबर से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही प्रशानिक अधिकारी सहित मनासा थाना प्रभारी शिव रघुवंशी सहित थाना यातायात प्रभारी उर्मिला चौहान,तहसीलदार मुकेश निगम,नगर परिषद टीम सहित मनासा पुलिस बल मौके पर पहुंचे वहीं घटना की जानकारी नीमच एसडीआरएफ टीम को दी गई। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने पानी में युवक की तलाश शुरू कर दी। 

PunjabKesariनाव में मौजूद प्रत्यक्षदर्शी दीपक ग्वाला निवासी मनासा ने बताया के हम 6 लोग नाव में बैठकर पानी में ऐसे ही घुम रहे थे। तभी तेज हवा का झोंका आया और नाव पलट गई नाव में सवार लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई।

वहीं एक युवक काना ग्वाला उम्र करीबन 26 वर्ष पानी में तैरते हुए डूब गया और दलदल में जा फंसा। एसडीआरएफ प्लाटून कमांडर पुष्पा दवारे और टीम ने देर शाम अंधेरा होने तक पानी में तलाश जारी रखी, लेकिन युवक का पता नहीं चला। पुलिस अन्य बचे हुए लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं मृतक युवक के कपड़े चप्पल तालाब किनारे पड़े हुए मिले है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News