मंडला में भीषण सड़क हादसा, बारात ले जा रही बस पेड़ से टकराकर पलटी, हेल्पर की मौत

Saturday, May 17, 2025-10:18 AM (IST)

मंडला। मध्यप्रदेश के मंडला जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है, निवास थाना क्षेत्र में एक बस अनियंत्रित हुई और पलट गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 12 बाराती घायल हुए हैं घटना शुक्रवार शाम की है। घटना चकदेही गांव की है घाट पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी। 

PunjabKesariप्राप्त जानकारी के अनुसार छपरा से मरावी परिवार के लगभग 50 बाराती डिंडोरी जा रहे थे। तत्काल घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया, घटना की सूचना पर निवास थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी और पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News