ग्वालियर में तिघरा डैम पर दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया युवक डूबा, हुई मौत

Wednesday, Jul 31, 2024-10:18 AM (IST)

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में तिघरा डैम घूमने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई है, मृतक अपने दो दोस्तों के साथ बारिश में पिकनिक मनाने के लिए गया था दोस्त पार्टी मनाने लगे तभी युवक नहाने उतर गया और देखते ही देखते दोस्तों के सामने युवक डूब गया दोस्त समझते रहे कि युवक नाटक कर रहा है। लेकिन जब घटना का एहसास हुआ तो दोस्त उसे बचाने के लिए तिघरा जलाशय में कूदे लेकिन उसे बचा नहीं सके घटना की सूचना मिलते ही तत्काल तिघरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, पुलिस ने शव को निगरानी में ले लिया है। इसके साथ ही हादसे की जांच शुरू कर दी है।

 मृतक ने पानी में उतरने से पहले शराब पी थी या नहीं इसकी भी पुलिस जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हजीरा क्षेत्र में रहने वाला जीतू कोरी मंगलवार को बारिश के बाद अपनी मौसी के लड़के और दो अन्य दोस्तों के साथ तिघरा में पिकनिक मनाने के लिए गया था तिघरा डैम के नजदीक पहुंचकर दोस्तों ने पार्टी करना शुरू कर दिया इसके बाद जीतू अकेला ही डैम में नहाने के लिए चला गया था। दोस्तों ने उसे मना किया लेकिन वह अकेला ही नहाने चला गया, वह पानी में उतर गया जलाशय में उतरते ही वह गहरे पानी की तरफ चला गया और डूबने लगा था।

PunjabKesariजब दोस्तों की उस पर नजर पड़ी तो लगा कि वह नाटक कर रहा है, लेकिन देखते ही देखते युवक पानी में डूब गया। इस मामले पर तिघरा पुलिस का कहना है कि डैम में नहाने उतरा युवक डूब गया है। जब तक उसके दोस्तों ने बाहर निकाला युवक की मौत हो चुकी थी, पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News