गुना में गणेश विसर्जन में हादसा, 21 वर्षीय युवक अभिषेक नदी में डूबा, परिवार में कोहराम

Sunday, Sep 07, 2025-04:23 PM (IST)

गुना। (मिस्बाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना के वार्ड क्रमांक 13 में रहने वाले 21 वर्षीय नवयुवक अभिषेक शिल्पकार की गणेश विसर्जन के दौरान नदी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, अभिषेक अपने दोस्तों के साथ पार्वती घाट पर प्रतिमा विसर्जन के लिए गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विसर्जन की तैयारी के समय वह नदी किनारे दोस्त का हाथ पकड़े चल रहा था, तभी अचानक पैर फिसलने से उसका संतुलन बिगड़ गया और हाथ छूटते ही वह गहरे पानी में डूब गया। 

PunjabKesariस्थानीय लोगों ने शोर मचाकर मदद की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव और गहराई के कारण उसे तुरंत नहीं बचाया जा सका। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन सक्रिय हुआ तथा एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम ने युवक की तलाश शुरू की।

यह हादसा दोपहर करीब 1 बजे हुआ, जिसके बाद से परिवार सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। गणेश उत्सव जैसे हर्षोल्लास के अवसर पर घटित इस दुखद घटना ने पूरे नगर को स्तब्ध कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News