कांवड़ लेकर लौट रहा युवक सड़क किनारे खंबे के संपर्क में आया, करंट लगने से हुई मौत..
Saturday, Aug 03, 2024-12:06 PM (IST)
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में कांवड़ लेकर लौट रहा एक युवक सड़क किनारे लगे खंबे से टकरा गया इसके बाद वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। युवक सोरों स्थित गंगा नदी से जल भरकर आ रहा था, नेशनल हाईवे क्रमांक 44 पर सिकरौदा के पास सड़क किनारे लगे खंबे से वह टकरा गया और करंट की चपेट में आ गया।
जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई है, घटना शुक्रवार रात की है। पूरन कुशवाहा मुरैना के बागचीनी क्षेत्र में रहता था अपने गांव हरिज्ञान का पुरा के अन्य लोगों के साथ वह उत्तर प्रदेश के सोरों में गंगा जी से जल भरने के लिए गया था। सभी लोग कांवड़ लेकर लौट रहे थे।
नेशनल हाईवे क्रमांक 44 पर वह सिकरौदा के पास सड़क किनारे लगे बिजली के खंबे के संपर्क में आ गया बिजली के खंबे में करंट आ रहा था जैसे ही उसने खंबे को छुआ करंट की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। युवक के साथी तत्काल एंबुलेंस से उसको अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, शनिवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।