टीकमगढ़ में बारिश के साथ दो स्थानों पर गिरी आकाशीय बिजली, सरपंच के पिता की हुई दर्दनाक मौत, तीन लोग घायल..

Monday, Jun 24, 2024-03:29 PM (IST)

टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में दो अलग-अलग स्थान पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई, इस हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनको एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, घटना रविवार की है। उमस भरी गर्मी में अचानक बादल छा गए और तेज बारिश होने लगी टीकमगढ़ के ग्राम पंचायत अस्तोन में बादलों की तेज गड़गड़ाहट के बाद बिजली गिर गई। 


आपको बता दें कि कुंडेश्वर रोड़ पर एक धार्मिक स्थल पर जरिया का मजरा पुरानी टिहरी के कुछ लोग धार्मिक अनुष्ठान कर रहे थे। तभी आकाशीय बिजली गिरी और दामोदर कुशवाहा, ओम प्रकाश कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गए इसके अलावा 12 वर्षीय अंशिका कुशवाहा भी घायल हो गई। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

PunjabKesari
वहीं ग्राम पंचायत आस्तोन में आकाशीय बिजली गिरने से सरपंच पुष्पेंद्र यादव के पिता पुनू यादव की मौत हो गई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। पुनू खेत में उड़द की बोवनी कर रहे थे। सरपंच के भाई मोहन यादव ने बताया है कि पुनू खेत पर काम कर रहे थे तभी अचानक तेज बारिश हुई और आकाशीय बिजली गिर गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News