देवास में कंपनी में मजदूर की झुलसने से हुई मौत,5 महीने से था कंपनी में कार्यरत
Sunday, Sep 29, 2024-04:41 PM (IST)
देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कंपनी में काम करने के दौरान मजदूर की झुलसने से मौत हो गई है, आपको बता दें कि मृतक का नाम सुनील था जो पेंटागान कंपनी में ठेके पर काम करता था। घटना के बाद जिला अस्पताल उसको ले जाया गया यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील ऑटो प्लग के संपर्क में आ गया और झुलस गया।
ठेकेदार धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि काम के दौरान अचानक तेज हीटिंग से मजदूर वहां पर लगे जालों में फस गया था, जिससे झुलसने से उसकी मौत हो गई है। कंपनी में ग्लूकोज उत्पादन का काम होता है, मृतक के परिजनों ने आर्थिक सहायता की मांग की है ,इस घटना के बाद परिजन और अन्य श्रमिक कंपनी के बाहर एकत्रित हो गए थे और विरोध भी जताया है।