सूरजपुर में टीका लगाने के बाद ढाई महीने के बच्चे की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

Monday, Dec 09, 2024-11:45 AM (IST)

सूरजपुर। (धर्मचन्द सिंह): छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में ढाई माह के बच्चे की मौत पर परिजनों ने स्वास्थ्य अमले पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। जहां परिजनों का आरोप है कि बच्चे की मौत टिका लगने के कारण हुई है, दरअसल रामानुजनगर थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव में ढाई माह के बच्चे को शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण के लिए परिजन ले गए थे, जहां स्वास्थ्य अमले के द्वारा टीका लगाने के दूसरे दिन बच्चे की तबियत बिगड़ गई।

PunjabKesariजिसकी जानकारी स्वास्थ्य अमले को देने के बाद भी गंभीरता नहीं दिखी और आज सुबह बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं बीएमओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा, फिलहाल पुलिस ने भी इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News