‘मेरे साथ छेड़छाड़ की, सबूतों वाला फोन भी तोड़ दिया’ BJP विधायक पर महिला ने लगाए संगीन आरोप, मचा हड़कंप
Tuesday, Jan 20, 2026-04:18 PM (IST)
इंदौर : मध्यप्रदेश में धार जिले के धामनोद विधानसभा क्षेत्र के विधायक कालू सिंह ठाकुर से जुड़ा मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। पिछले दिनों विधायक द्वारा एक महिला और उसके पति पर दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का आरोप लगाए जाने के बाद अब उसी महिला ने स्वयं को पीड़ित बताते हुए विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित दीपिका ने आरोप लगाया है कि पारिवारिक प्रताड़ना से परेशान होकर वह मदद की उम्मीद में विधायक के पास पहुंची थी, लेकिन विधायक ने सहायता करने के बजाय उसके साथ गलत हरकत की और दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला का कहना है कि विधायक ने पहले उसे धामनोद स्थित अपनी होटल में एक दिन तक छुपाकर रखा और वहां से भोपाल बुलवाया।
दीपिका के अनुसार मुस्लिम युवक काशिफ से शादी करने के चलते उसके परिजन उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। इसी कारण वह विधायक से मदद मांगने गई थी। आरोप है कि परिजनों द्वारा की गई मारपीट की जानकारी होने के बावजूद विधायक ने उन्हें मिलवाने या किसी प्रकार की कानूनी अथवा प्रशासनिक सहायता दिलाने के बजाय उसके साथ छेड़छाड़ की और दुष्कर्म की कोशिश की। महिला का दावा है कि भोपाल में विधायक द्वारा की गई कथित हरकतों के बाद वह बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर वहां से भागने में सफल रही।
पीड़िता ने यह भी कहा कि विधायक द्वारा उस पर और उसके पति पर लगाए गए फिरौती मांगने के आरोप निराधार हैं और वास्तविक पीड़ित वही है। पीड़ित ने इस दौरान मीडिया के सामने कुछ फोटो और मोबाइल ऑडियो क्लिप जिसमें विधायक से बात होना बताया जा रहा है पेश किए। महिला का दावा है कि ऑडियो क्लिप में विधायक कालूसिंह ठाकुर से बातचीत के दौरान रिकार्ड की गई है। जिसे डिलीट करने के लिए विधायक ने उसका फोन भी फोड़ दिया, जो कि धामनोद थाने में जब्त है।
मामले में पीड़िता द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शिकायत मिलने पर दोनों पक्षों के आरोपों की जांच कर तथ्यों के आधार पर आगे की कारर्वाई की जाएगी। समाचार लिखे जाने तक विधायक पक्ष की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

