विवादों से घिरा MP का ये धाम! कांग्रेस ने 3 IAS अधिकारियों पर लगाया सांठ-गांठ का आरोप, सरकार से की जांच की मांग
Monday, Jan 19, 2026-02:42 PM (IST)
भोपाल (इजहार खान) : कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अशोकनगर जिले के ईसागढ़ क्षेत्र स्थित आनंदपुर धाम को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आनंदपुर ट्रस्ट में बड़े पैमाने पर शोषण और अनियमितताएं हो रही हैं। प्रदीप अहिरवार ने 3 आईएएस अधिकारियों के नाम का जिक्र किया है। जिसके बाद प्रदेश भर में हड़कंप मचा हुआ है।
इन अधिकारियों नामों के जिक्र
प्रदीप अहिरवार ने मध्यप्रदेश के IAS अधिकारी विवेक अग्रवाल, अवनीश लवानिया और मयंक अग्रवाल पर सांठ गांठ के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने तीनों IAS अधिकारियों से सार्वजनिक सवाल पूछते हुए कहा कि आनंदपुर धाम से उनका या उनके किसी करीबी का कोई प्रत्यक्ष या परोक्ष क्या संबंध हैं? यदि नहीं, तो इतने गंभीर आरोपों के बावजूद निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच क्यों नहीं कर रहे?

आर्थिक अनियमितता और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप
सुनील महात्मा पर चंदे और उगाही संभालने तथा अधिकारियों से सांठ-गांठ के आरोप लगाए। वहीं सीए विनु अग्रवाल पर काले धन को सफेद करने का आरोप लगाया। दिल्ली निवासी विनोद महात्मा पर बाहरी संपर्क और "लैजनिंग" का कार्य संभालने का आरोप लगाया। इसके अलावा भोपाल के कारोबारी अमरीक सिंह पर दान और कथित हवाला लेन-देन के आरोप लगाया और सीएम मोहन से जांच की मांग की।

प्रशासनिक चुप्पी पर सवाल
प्रदीप अहिरवार ने ईसागढ़ थाना, कलेक्टर अशोकनगर और पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायतें और सबूत देने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने पर घेरा है। उन्होंने कहा कि यह चुप्पी प्रशासनिक संरक्षण या राजनीतिक दबाव की ओर इशारा करती है।
ट्रस्ट के महात्मा पर रेप के आरोप
प्रदीप अहिरवार के मुताबिक, आनंदपुर ट्रस्ट के महात्मा ने एक मासूम से रेप किया है। उन्होंने कहा कि पीड़ित युवक ने बयान में कहा कि उससे जबरन संबंध बनाए गए, शिकायत करने पर वीडियो डिलीट कराया गया और कागजों पर जबरन हस्ताक्षर करवाए गए।

