पद का दुरुपयोग पड़ा भारी! कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर पर केस दर्ज, महिला ने लगाए गंभीर आरोप
Wednesday, Jan 21, 2026-06:01 PM (IST)
जांजगीर-चांपा। जिले से एक संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां सहकर्मी महिला कर्मचारी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप में कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर एल.एम. भगत के खिलाफ चांपा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इस कार्रवाई के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, एल.एम. भगत जांजगीर जिले में कृषि विभाग के उप संचालक के पद पर पदस्थ थे। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए विभाग में कार्यरत एक महिला कर्मचारी को लंबे समय तक मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और उसके साथ शारीरिक रूप से भी अनुचित व्यवहार किया।
बताया जा रहा है कि एल.एम. भगत का करीब एक माह पहले ही जांजगीर से रायगढ़ जिले में तबादला हुआ है, जहां वे वर्तमान में पदस्थ हैं।
पीड़ित महिला कर्मचारी ने लगभग दो माह पहले इस मामले की शिकायत जांजगीर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से की थी। शिकायत में महिला ने बताया कि डिप्टी डायरेक्टर द्वारा लगातार प्रताड़ना के कारण वह मानसिक तनाव में आ गई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर और एसपी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए एक जांच टीम गठित की। जांच टीम ने पीड़िता के बयान, उपलब्ध साक्ष्यों और परिस्थितिजन्य तथ्यों की गहन जांच की, जिसमें आरोपों की पुष्टि हुई।
इस संबंध में एसपी विजय पांडे ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर चांपा थाना में डिप्टी डायरेक्टर एल.एम. भगत के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 79 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी अधिकारी वर्तमान में रायगढ़ जिले में पदस्थ हैं और मामले की विवेचना जारी है।

