जबलपुर में दर्दनाक हादसा, शादी से लौट रहे बाइक सवारों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौके पर मौत

Monday, Mar 10, 2025-03:16 PM (IST)

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में खितौली थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है, तीन युवक शादी समारोह से लौट रहे थे ,तेज रफ्तार बाइक ट्रक से टकरा गई। एक युवक की मौत हो गई है। दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, घायलों को इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। यह घटना रविवार को कुर्रे मोड़ के रोड के पास की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक ट्रक से टकरा गए थे। जिसमें ट्रक में फंसी बाइक और उसमें सवार युवक घसीटते हुए चले गए। इस घटना में बाइक भी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है। बाइक पर तीन युवक सवार थे और तीनों युवक खितौला के पास सरदा गांव में शनिवार की रात को बारात में शामिल होने आए थे।

शनिवार की रात को बारात में शामिल होने के बाद तीनों वापस जा रहे थे। तभी यह सड़क हादसा हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है,पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News