कटनी में वाहन ने ऑटो को मारी टक्कर , वृद्ध की दर्दनाक मौत, 7 लोग घायल

Monday, Oct 14, 2024-06:54 PM (IST)

कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में कुठला थाना क्षेत्र में सोमवार को एक वाहन ने ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी। आपको बता दें कि ऑटो रिक्शा में आठ लोकसभा थे, इनमें से एक वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई है 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

वहीं टक्कर मारने वाले वाहन और चालक की तलाश की जा रही है, प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑटो में 8 लोग सवार थे ऑटो रिक्शा झुकेही से नाका की तरफ जा रहा था, इस दौरान बड़ेरा मोड़ के पास यह हादसा हो गया दुर्घटना में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और 62 वर्षीय रामकुमार नामदेव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News