डबरा में ट्रैक्टर - ट्रॉली ने बाइक में मारी टक्कर ,युवक की दर्दनाक मौत
Wednesday, Dec 11, 2024-01:13 PM (IST)
डबरा। (भरत रावत): मध्य प्रदेश के डबरा के भितरवार में सांखनी - धूमेश्वर मार्ग पर बीती रात एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी,आपको बता दें की एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को ग्रामीण तत्काल अस्पताल ले गए यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया यह घटना भितरवार थाना क्षेत्र की है। भितरवार क्षेत्र में रहने वाला युवक मंगलवार की रात को धूमेश्वर क्षेत्र में स्थित कंस्ट्रक्शन साइट से काम करके वापस लौट रहा था तभी अचानक मोनू की बाइक में ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद मोनू के सिर में चोट आई थी जिसके बाद उसके खून निकलने लगा। तत्काल घायल को भितरवार पुलिस और ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए यहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। आपको बता दें कि इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने चक्का जाम कर दिया है और पुलिस मौके पर पहुंच गई है।