भिंड में दिन दहाड़े चली गोली ,बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर किया हमला
Sunday, Dec 22, 2024-08:21 PM (IST)
भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में दो बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी, आपको बता दें की गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। यहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को ग्वालियर रेफर कर दिया है, जानकारी लगने के बाद देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी युवक का नाम विकास है।
युवक वार्ड क्रमांक 9 का रहने वाला है और चाय पीकर बस स्टैंड की तरफ जा रहा था तभी बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उसे गोली मार दी। गोली लगने के बाद युवक जमीन पर गिर पड़ा और बाइक सवार बदमाश मौके से भाग गए, देहात थाना पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।