खुशखबरी: किसानों के खाते में कर्जमाफी की राशि पहुंचाने के आदेश जारी

Wednesday, May 08, 2019-10:29 AM (IST)

भोपाल: कर्ज से परेशान किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत ऋणमाफी की राशि उनके खातों में डालने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिसमें कृषि विभाग ने सभी कलेक्टरोंं को आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिन जिलों में चुनाव संपन्न हो चुके हैं और जिन किसानों के खातों में राशि आचार संहिता के लागू होने के कारण भेजी नहीं जा सकी थी उनमें अब जल्द से जल्द पैसा भेजना शुरु कर दें।

PunjabKesari


बता दें चुनाव आचार संहिता लागू होने से प्रदेश के करीब पांच लाख किसानों के प्रकरण रूक गए थे। आदेश में कहा गया है कि चुनाव आयोग ने चुनाव संपन्न होने वाले जिलों में ऋण राशि को ट्रांसफर करने की अनुमति दे दी है। इसलिए लंबित प्रकरण को जल्द से जल्द निपटाया जाए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Related News