दो दिवसीय अमृत महोत्सव का आयोजन, विधायक राजश्री रुद्रप्रताप ने दीप प्रज्वलित करके किया शुभारंभ

Wednesday, Mar 02, 2022-12:28 PM (IST)

शमशाबाद(धर्मेंद्र प्रजापति): मध्यप्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा दो दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन भगवान लक्ष्मण की नगरी कालूआमखेड़ा में किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक राजश्री रूद्रप्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया।
PunjabKesari

आगर मालवा के मांगीलाल कुलश्रेष्ठ एवं साथियों द्वारा मालवी गायन प्रस्तुत किये गये। भोपाल के दामोदर राव,वीणा राव द्वारा भगवान भोलेनाथ, राम भजनों की प्रस्तुति दी। अर्ध कला समिति भोपाल द्वारा अर्धनागेश्वर स्वरूप से एक नृत्य नाटिका का शानदार प्रस्तुति दी गई जिसमें कलाकारो ने कलाकृतियों पर जमकर तालियां बटोरी।

PunjabKesari
कार्यक्रम में पूर्व विधायक रूद्रप्रताप सिंह ने कलाकरो को पांच हजार की नगद राशि दी गई। विधायक राजश्री रूद्रप्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर द्वारा कालूआम खेड़ा में मध्यप्रदेश स्तर का आयोजन कराया। हम उनके आभारी हैं ऐसे आयोजन होने से युवाओं को हमारी संस्कृति का पता चलता है जिससे उन्हें सीख मिलती है।

PunjabKesari

इस अवसर पर एस डी एम विजय राय, तहसीलदार सत्यनारायण सोनी, सी ओ शंकर लाल कुरेले, विक्रम सिंह चंदेल, लक्ष्मी नारायण तिवारी, अभिनन्द धाकड़, मंडल अध्यक्ष सचिन तिवारी, निर्मल धाकड़, राधेश्याम मीणा, बाबूलाल धाकड़, राजेश यादव,परसराम धाकड़, मुकेश मीणा सचिव, गोविन्द रघुवंशी सहित कर्मचारी ग्रामीण जन उपस्थित थे। आज दूसरे दिन शिव स्तुति देवजानी बासु एवं साथि कलकत्ता, भक्ति गायन सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव भोपाल, अखिलेश तिवारी व साथी द्वारा भक्ति गायन प्रस्तुत किये जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News