पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक पर वीडी शर्मा का बयान, कहा - प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा वह करके दिखाया

Wednesday, May 07, 2025-02:39 PM (IST)

भोपाल। (इजहार खान): भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा की जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था वह करके दिखाया है। पाकिस्तान में पल रहे एक-एक आतंकी को चुन - चुनकर मारने का काम किया गया है। 

आतंकी ठिकानों को समाप्त किया गया है, आने वाले समय में भी इसी तरीके से आतंकी मारे जाएंगे। एक आतंकी ने बहन से कहा था कि मोदी जी को बता देना अब मोदी जी ने बता दिया कि भारत की ताकत क्या है।

जिन आतंकियों ने माता बहनों का सिंदूर उजाड़ा उनको खत्म करने का काम भारत की सरकार ने किया है, विपक्ष द्वारा ऑपरेशन की तारीफ किए जाने पर कहा जब देश की बात होती है तो सब एक साथ मिलाकर खड़े होते हैं, क्या सरकार और क्या विपक्ष।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News