पं. नेहरू ने ही बाबा साहब को हराया था: कैलाश विजयवर्गीय, अखिलेश यादव पर भी साधा निशाना

Friday, Apr 14, 2023-02:32 PM (IST)

इंदौर(गौरव कंछल) : संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती पर उनकी जन्मस्थली महू में नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। सीएम शिवराज सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व सीएम कमलनाथ, सपा नेता अखिलेश यादव समेत और भी कई नेता महू पहुंचे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सभा स्थल पहुंचे और बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कैलाश विजयवर्गीय महू विधानसभा से विधायक रह चुके हैं और उन्हीं के कार्यकाल में जन्मस्थली पर स्मारक का निर्माण कार्य किया गया था। इस मौके पर उन्होंने बाबा साहब को याद किया।

PunjabKesari

वहीं सपा के प्रमुख अखिलेश यादव के महू पहुंचने पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरीके से बरसात में मेंढक निकलते हैं वैसे ही चुनावी साल दूसरे दलों के नेता बाबा साहब अंबेडकर को याद करने के लिए पहुंच रहे हैं। उत्तरप्रदेश में माफिया खत्म हो रहा है तो बौखला रहे है। भाजपा की आस्था बाबा साहेब में है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब को हराने का काम किया है। पंडित नेहरू ने ही बाबा साहेब को चुनाव हरवाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News