जबलपुर में अचानक होटल में हुई गोलीबारी से दहला इलाका,जान बचाकर भागे लोग, मचा हड़कंप
Tuesday, Oct 07, 2025-07:22 PM (IST)

जबलपुर (विवेक तिवारी):जबलपुर से एक खतरनाक घटना सामने आई है। पुराने बस स्टैंड स्थित अभिनंदन होटल में अचानक गोलियों चलने से हड़कंप मच गया। लोगों में दहशत फैल गई कि आखिर ये हुआ क्या है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार होटल में दो तीन दिन पहले कुछ युवकों का वेटर से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था,जो मारपीट में बदल गया था। इसी सिलसिले में वही युवक होटल में आकर पिस्टल निकालता है और कई राउंड फायर कर देता है। होटल के काउंटर पर बैठे मैनेजर अश्वनी भी फायरिंह में बाल बाल बच गए ।
युवकों का वेटर से पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद
फायरिंग की आवाज सुनते ही होटल में अफरा-तफरी मच गई। कई ग्राहक अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। मौके पर मौजूद स्टाफ ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि गोली लगने से कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। बदमाशों ने भागते हुए होटल के बाहर भी फायर किया गोली लगने से होटल के मुख्य गेट में लगा कांच पूरी तरह चकनाचूर हो गया।
फायरिंग की आवाज सुनते ही होटल में अफरा-तफरी
सूचना मिलते ही बस स्टैंड चौकी प्रभारी जगन्नाथ यादव अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने होटल के आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच शुरू कर दी है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। चौकी प्रभारी ने बताया कि, फिलहाल किसी को चोट नहीं आई है, लेकिन CCTV फुटेज के आधार पर जो भी आरोपी सामने आएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।