पन्ना की नवेली ने कविता के जरिए बढ़ाया अमिताभ बच्चन का हौंसला

Sunday, Jul 12, 2020-06:01 PM (IST)

पन्ना: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद उनके समर्थकों में निराशा फैल गई और उनके समर्थक अपने-अपने अंदाज में उनके जल्द स्वास्थ होने की दुआ कर रहे हैं। लेकिन पन्ना के अजयगढ़ में उनकी सबसे छोटी और कम उम्र की फैन नवेली अनोखे अंदाज में गीत गा कर बिग-बी का हौसला बढ़ा रही है और उनके जल्द स्वास्थ होने की दुआ कर रही है। नवेली ने मुश्किल बहुत है लेकिन गुजर जाएगा गा कर बिग बी का हौसला बढ़ाया है।

PunjabKesari

बता दें की सन 2014 में अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में जब खुशबू सिंह केबीसी खेलने गई हुई थी तभी अमिताभ बच्चन ने उनकी बेटी का नामकरण किया था और उसका नाम नवेली रखा था।

PunjabKesari

गौरतलब है कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद अभिनेता अभिषेक बच्चन की पत्नी और ऐक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने ट्वीट कर जानकारी दी कि जया बच्चन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि ऐश्वर्या राय और आराध्या की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News