लोकसभा चुनाव जीतना है तो पार्टी मुझे टिकट दे- कुसुम मेहदेले

Sunday, Jan 06, 2019-02:52 PM (IST)

भोपाल: विधानसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद से नाराज चल रही पूर्व मंत्री कुसुम मेहदेले ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि,'लोकसभा चुनाव जीतना है तो पार्टी उन्हें टिकट दे। अगर विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट मिलता तो 3 से 4 सीटें बीजेपी को और मिल जाती।' कुसुम ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार और खुद के टिकट काटने को लेकर भी पार्टी पर निशाना साधा है।
  
PunjabKesari,Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar , BJP, Kusum Mahdele, Statement, Loksabha Election, ticket 
 

मेहदेले ने आगे कहा कि 'जीती सीट पर हारे हुए प्रत्याशी को कैसे टिकट दिया गया।' पूर्व मंत्री कुसुम मेहदेले ने अभी से अपनी दावेदारी ठोकते हुए पार्टी आलाकमान से कहा कि यदि चुनाव जीतना है तो मुझे टिकट देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबू लाल गौर, सरताज सिंह की उपेक्षा करना पार्टी को भारी पड़ा है। बता दें कि सरताज सिंह ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ले ली। मेहदेले द्वारा दिए गए बयान ने पार्टी को सकते में डाल दिया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News