MP में बड़ा बस हादसा, नशेड़ी चालक की वजह से खाई में गिरी बस, मची चीख-पुकार
Friday, Jan 09, 2026-06:35 PM (IST)
डबरा (भरत रावत): डबरा–पिछोर थाना क्षेत्र से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां ग्वालियर से शुक्लहरी जा रही एक यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर पिछोर के घोंघा तिराहे पर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि बस पलटते ही उसके चारों पहिए ऊपर की ओर हो गए। बस के पलटते ही अंदर फंसी सवारियों में चीख-पुकार मच गई और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
आधा दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस की रफ्तार काफी तेज थी, अचानक संतुलन बिगड़ने से चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख सका और बस सड़क पर पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की। इस दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल डबरा लाया गया। डॉक्टरों की टीम घायलों का उनका इलाज कर रही है। राहत की बात यह है कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस हादसे में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना पिछोर थाना क्षेत्र के घोंघा तिराहे की है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से सिविल हॉस्पिटल डबरा पहुंचाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था को संभाला और दुर्घटनाग्रस्त बस को हटाने की कार्रवाई शुरू की। प्राथमिक जांच में हादसे का कारण बस का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है, वहीं आगे की जांच जारी है।
बस चालक पर नशे में गाड़ी चलाने का आरोप
लिहाजा खाई में अनियंत्रित होकर बस के पलटने से चीख पुकार मच गई। दो दर्जन घायल लोगों में आधा दर्जन की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायल लोगों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। वही जानकारी सामने आ रही है कि ये हादसा बस ड्राईवर की लापरवाही से हुआ है, सवारियों का आरोप है कि चालक नशे की हालत में तेजी और लापरवाही से बस चला रहा था।

