सिंगरौली में पल्लेदार पर अचानक गिरी प्लाई, गंभीर घायल – CCTV में कैद हुई खतरनाक घटना!"

Sunday, Oct 26, 2025-01:15 PM (IST)

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक गंभीर हादसा सामने आया। एक युवक ट्रक से प्लाई उतार रहा था, तभी अचानक भारी प्लाई उसके ऊपर गिर गई। घटना में युवक के सिर और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

हादसे के समय वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। घायल युवक पल्लेदारी का काम कर रहा था और अचानक हुई यह दुर्घटना उसके लिए जानलेवा साबित हो सकती थी।

PunjabKesariसूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी निगरानी शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और ट्रक के चालक से पूछताछ शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News