PM मोदी का आज MP दौरा, सागर में सौ करोड़ की लागत से बनने वाले संत रविदास मंदिर का करेंगे भूमिपूजन
Saturday, Aug 12, 2023-11:42 AM (IST)

सागर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे। वे प्रदेश के सागर में सौ करोड़ की लागत से बनने वाले संत रविदास मंदिर का भूमि पूजन करेंगे। सागर के बड़तूमा में भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ढाना के एयर स्ट्रिप में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम के चलते बड़तूमा ढाना एवं आस पास के 3 किमी के क्षेत्र में ड्रोन पैराग्लाइडर हाट बैलून पर प्रतिबंध रहेगा।
प्रधानमंत्री दोपहर करीब 2.15 बजे सागर पहुंचेंगे, जहां वे संत रविदास बनने वाले भव्य मंदिर का भूमिपूजन करेंगे। दोपहर करीब 3.15 बजे प्रधानमंत्री धाना में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां वे संत शिरोमणि गुरुदेव श्री रविदास जी स्मारक का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री 4000 करोड़ रुपये से अधिक की रेल और सड़क क्षेत्र की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
दरअसल, दलितों को साधने के लिए चुनाव से पहले बीजेपी सरकार मध्य प्रदेश में संत रविदास का भव्य मंदिर बनाने की तैयारी में है। 100 करोड़ की लागत से बनने वाले यह मंदिर सागर जिले के मकरोनिया के पास बड़तूमा में बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 12 अगस्त को इस मंदिर की आधारशिला रखेंगे। इसी दौरान सागर जिले में दोपहर सवा दो बजे वो संत रविदास स्मृति स्थल का भूमि पूजन करेंगे।
इस मंदिर की खासियत यह है कि मंदिर में स्थापित होने वाली संत रविदास की प्रतिमा कमल के फूल पर विराजित होगी। मंदिर निर्माण के लिए मध्य प्रदेश के 53 हजार गांवों से मिट्टी और 350 नदियों से जल लाया जाएगा। मंदिर के पास एक आर्ट म्यूजियम भी होगा। बताया जा रहा है कि अगले ढाई साल में इस मंदिर के पूरा बन जाने की संभावनाएं हैं। साथ ही प्रदेशभर में बीजेपी पांच सामाजिक समरसता यात्राएं भी निकाल रही है, जिनका समापन भी 12 अगस्त को ही बड़तूमा में ही होगा।