घर में घुसा कोबरा सांप, मचा हड़कंप, सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम

Tuesday, Apr 01, 2025-01:12 PM (IST)

सीधी। (सूरज शुक्ला): मध्य प्रदेश के सीधी शहर के नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 10 वर्मा कॉलोनी केंद्रीय विद्यालय के बगल में कैलाश वर्मा के किराये के एक मकान में ग़ल्ला ड्रम के पीछे बीती रात 12:00 बजे ब्लैक कोबरा सांप दिखाई दिया। मकान मालिक कैलाश वर्मा ने बताया कि मेरे किराये के एक मकान में फ़ूड विभाग के कर्मचारी रहते हैं। उनके द्वारा मुझे सूचना दी गई कि घर के अंदर खाद्य सामग्री रखने वाले ड्रम के पीछे एक सांप दिख रहा है, जो कि चूहा खाने आया है।

मैं मौके पर पहुंच गया था, रात भर हम सांप को देखते रहे कि कहीं सांप जाने न पाए और मंगलवार की सुबह मेरे द्वारा फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारी पंकज मिश्रा को फोन के माध्यम से सूचना दी गई, उसके बाद उन्होंने रेस्क्यू कर सांप को पकड़ लिया। फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारी पंकज मिश्रा के द्वारा बताया गया कि जिस सांप को हमने पकड़ा है उसे कोबरा कहते हैं।

PunjabKesariयह बहुत ही जहरीला होता है। इस सांप के काटने के बाद इंसान 45 मिनट तक ही जिन्दा रह पाता है।  इसलिए आप सभी को किसी भी अंध विश्वास में नहीं पड़ना है और कहीं पर यह सांप दिखे तो इसकी सूचना वन विभाग को तत्काल दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News