दतिया में सराफा व्यापारी से 27 लाख की लूट, पुलिस के शिकंजे में आए 4 संदिग्ध, जल्द होगा बड़ा खुलासा
Monday, Mar 03, 2025-07:42 PM (IST)

दतिया। (नवल यादव): मध्य प्रदेश के दतिया जिले के बड़ौनी कस्बे में सराफा व्यापारी ऋषभ सोनी से 27 लाख की लूट और गोलीकांड का मामला अब सुलझने की कगार पर है। पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात में 4 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिनसे गहन पूछताछ जारी है। शुरुआती जांच में यह मामला एक संगठित गिरोह की साजिश लग रहा है, जिसमें अंतरराज्यीय अपराधियों के शामिल होने की भी संभावना जताई जा रही है। पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई और टेक्निकल एनालिसिस से अब जल्द ही मुख्य लुटेरे सलाखों के पीछे होंगे।
कैसे दिया था वारदात को अंजाम?
शनिवार शाम 7 बजे के करीब सराफा व्यापारी ऋषभ सोनी अपने कर्मचारी हिरदेश पटेल के साथ दुकान बंद कर घर जा रहे थे। जैसे ही वे भैरव मंदिर के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए बाइक सवार 3-4 बदमाशों ने अचानक उनकी आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया। व्यापारी जब कुछ समझ पाते, तब तक बदमाशों ने उनका बैग छीनने की कोशिश शुरू कर दी। छीना-झपटी के दौरान एक बदमाश ने ऋषभ के पैर में गोली मार दी और लूट का बैग लेकर फरार हो गए।
बैग में 250 ग्राम सोना (करीब 20 लाख रुपए) और 7 किलो चांदी (7 लाख रुपए) थी। यानी कुल 27 लाख की लूट कर बदमाश मौके से फरार हो गए। इस वारदात के बाद दतिया पुलिस और एसटीएफ की टीमें सक्रिय हो गईं और महज 48 घंटे के भीतर पुलिस ने लुटेरों तक पहुंचने का बड़ा दावा कर दिया।
4 संदिग्ध गिरफ्तार, अंतरराज्यीय गिरोह का कनेक्शन!
पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और मोबाइल सर्विलांस के जरिए आरोपियों की पहचान की और 4 संदेहियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इनसे पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं।
पुलिस की तेज कार्रवाई, जल्द होगा बड़ा खुलासा
दतिया एसपी सुनील शिवहरे ने बताया कि पुलिस की कई टीमें इस केस पर लगातार काम कर रही हैं। जल्द ही पुलिस इस गिरोह का पूरा नेटवर्क ध्वस्त करेगी और सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लूटी गई ज्वेलरी भी बरामद की जाएगी।
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने अपराधियों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। 4 संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद जल्द ही इस लूटकांड का पूरा खुलासा हो सकता है। अब देखना यह है कि पुलिस कितनी जल्दी इस संगठित गिरोह का पर्दाफाश कर मुख्य अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाती है। जल्द ही दतिया पुलिस इस सनसनीखेज लूटकांड का पटाक्षेप करने जा रही है।
एएसपी सुनील शिवहरे ने कहा:
"हम अपराधियों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ेंगे। इस संगठित लूटकांड का पर्दाफाश जल्द ही जनता के सामने किया जाएगा।