थाने से महज 100 मीटर दूरी पर छात्रा को अगवा करने का साहस करने वाले 3 बदमाश पुलिस ने दबोचे, गौरव, हरेंद्र, वीरेंद्र अरेस्ट
Friday, Nov 07, 2025-04:00 PM (IST)
ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर में दिन दहाड़े महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की फर्स्ट ईयर छात्रा के साथ किडनैपिंग का प्रयास करने वाले 3 बदमाशों को ग्वालियर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना महिला थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर मंगलवार सुबह हुई थी और आरोपी CCTV में भी कैद हो गए। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।

आपको बता दें कि ग्वालियर शहर में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक ऑटो से आए तीन बदमाशों ने महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की फर्स्ट ईयर की एक छात्र के साथ पहले छेड़छाड़ की फिर उसका किडनैप करने का प्रयास किया।
गौरव रावत, हरेंद्र गुर्जर और वीरेंद्र किरार गिरफ्तार
घटना लगभग 11:00 बजे के आसपास की है जब पीड़ित छात्रा कॉलेज जा रही थी तभी महिला थाने और कॉलेज के बीच अज्ञात बदमाशों ने उसका रास्ता रोक दिया। एक बदमाश में उसका हाथ पकड़ा तो दूसरे ने उसका पैर पकड़ा। जबरदस्ती ऑटो में बिठाने की भी कोशिश की गई..लेकिन छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए खुद को बचाया और अपने आप को बदमाशों से छुड़ाकर भागते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया..
छात्रा के शोर मचाने पर बदमाश मौके से भाग खड़े हुए.. 2 बदमाश रोड को क्रॉस करते हुए CCTV कैमरे में कैद हुए थे।बदमाशों की पहचान होते ही पुलिस ने आरोपी गौरव रावत , हरेंद्र गुर्जर और वीरेंद्र किरार को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।

