शराबियों का झगड़ा निपटाने पहुंची थी पुलिस, खुद हो गई मारपीट का शिकार, हमले में आरक्षक घायल

Friday, Jan 30, 2026-07:08 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत लुगासी चौकी के लुगासी गांव में शराब के नशे में परिवार के युवक द्वारा परिजनों से मारपीट और गाली-गलौच कर उत्पात मचाने का मामला सामने आया है। जहां शिकायत पर पहुंची पुलिस पर हमला कर दिया गया जिसमें एक आरक्षक घायल हुए है तो वहीं परिजनों का आरोप है कि बीचबचाव और झूमाझटकी में पुलिस के डंडे से हमारा बच्चा घायल हुआ है, वहीं पुलिस का आरोप है कि हंगामा करने वालों ने पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया जिसमें पुलिसकर्मी व एक अन्य घायल हो गए जो जिला अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने परिवार के दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले में जांच जारी है। वहीं इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है जिनमें हंगामा होता दिखाई दे रहा है।

PunjabKesari

यह है पूरा मामला

घटना गुरुवार रात्रि करीब 11-12 बजे की बताई जा रही है। जहां रवि अहिरवार शराब के नशे में अपने पिता महादेव अहिरवार और माता राजकुमारी के साथ मारपीट कर रहा था। जिसकी शिकायत परिजनों ने थाने मवन की थी।

परिजनों का कहना

इस मारपीट की शिकायत करने माता-पिता अपने परिजनों सहित लुगासी चौकी पहुंचे और जब वे वहां शिकायत के बाद वपिस आये तो पीछे से पुलिस आ गई और परिजनों को थाने ले जाने लगी तो उसकी पत्नी अपने पति और नाबालिग बच्चा अपने पिता को छुड़ाने पुलिस से भिड़ गए। उनका कहना था कि उत्पात हमारे चाचा कर रहे थे न कि हमारे पिता इस बीच झूमा-झटकी हुई और इसमें एक पुलिसकर्मी (आरक्षक जितेंद्र अहिरवार) सहित एक 14 साल का नाबालिग (कृषणा अहिरवार) घायल हो गये। जो कि जिला अस्पताल में भर्ती हैं।

PunjabKesari

आरोप-प्रत्यारोप

परिजन पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस ने हमला किया जिसमें उनका बच्चा घायल हो गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि परिवार ने थाने में आकर शिकायत की और हंगामा ड्यूटी पर तैनात स्टॉफ से अभद्रता की, तत्पश्चात पुलिस शिकाय पर मौके पर पहुंची तो उक्त परिवार पुलिस पर भी बरस पड़े और हमला बोल दिया। इस हमले में हमारा एक आरक्षक (जितेंद्र अहिरवार) घायल है उसके सिर पर गंभीर चोटें हैं सिर पर 6 से 7 टांके आये हैं। मामले में अग्रिम जांच और कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस ने परिवार के दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल आरक्षक के बयानों के आधार पर जांच कर हमलावरों पर कार्यवाही और मामला दर्ज करने की बात कह रही है।नौगांव थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है कार्रवाई की जाएगी वही दोनों घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News