राजगढ़ में दामाद ने ही दिया था ससुर के यहां चोरी की वारदात को अंजाम, आरोपी गिरफ्तार

Saturday, Jan 11, 2025-11:51 AM (IST)

राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में आने वाले माचलपुर में एक व्यक्ति के यहां ट्रैक्टर चोरी होने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है, आपको बता दें कि बदेसिंह का 7 लाख रुपए का ट्रैक्टर चोरी होने का मामला सामने आया था। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक गोरी लाल फरियादी का दामाद है। वहीं दूसरा आरोपी उसका सहयोगी है।

PunjabKesariपूछताछ में गोरीलाल ने बताया कि अपने ससुर को नुकसान पहुंचाने के लिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया था। वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया और यहां से उन्हें राजगढ़ जेल भेज दिया गया है, पुलिस ने चोरी किया गया ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News