चोरी के बाद ‘पाप धोने’ महाकुंभ पहुंचे थे चोर, पुलिस ने पकड़ने के लिए 10 दिनों तक लगाई डुबकी, जानिए पूरा मामला

Friday, Feb 21, 2025-05:13 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की द्वारकापुरी थाना पुलिस ने ऐसे दो नकबजनों को गिरफ्तार किया है जो अपने महंगे शौक पूरे करने और घूमने फिरने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देते थे और चोरी करने के बाद अपने पाप धोने प्रयागराज महाकुम्भ भाग जाते थे, पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने चार लाख रुपए का माल भी बरामद हुआ है। दरअसल द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं। चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने अलग - अलग क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। पकड़े गए आरोपी चोरी करने के बाद प्रयागराज महाकुंभ में चले गए थे और वहां 10 दिन बिताए, जहां पर उन्होंने कुछ सोने चांदी के जेवर बेचकर खर्च करना बताया है।

डीसीपी ऋषिकेश मीणा के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों में अजय पिता सुरेश चंद्र शुक्ला और संतोष कोरी है, दरअसल पिछले दिनों द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में अलग-अलग चोरी की घटनाएं सामने आई थी। जिसे लेकर टीम गठित की गई थी, पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे एवं साइबर एक्सपर्ट की सहायता से पुलिस दोनों आरोपियों तक प्रयागराज महाकुम्भ पहुंची और उन्हें गिरफ्तार किया, पकड़े गए आरोपी अजय शुक्ला के विरुद्ध डकैती की योजना नकब्जनी अवैध हथियार सहित कई मामले अलग-अलग थाना क्षेत्र में दर्ज हैं। वहीं आरोपी संतोष कोरी के विरुद्ध भी धोखाधड़ी नकबजनी आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।

PunjabKesariपूछताछ में आरोपियों ने क्षेत्र में चार जगह चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है, वहीं इनकी निशानदेही पर चार लाख रुपए का माल जिसमें सोने चांदी के जेवर शामिल है पकड़े गए दोनों आरोपी इंदौर में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद प्रयागराज महाकुंभ में चले गए थे, जहां पर उन्होंने सोने चांदी के जेवर बेचकर कुछ रुपए खर्च कर दिए हैं। दोनों बदमाश घूमने फिरने और अपने महंगे शौक करने के आदी हैं, फिलहाल पुलिस अब इन आरोपियों से पूछताछ में जुटी है जिससे अन्य वारदातों के बारे में भी खुलासा हो सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News