राह चलती छात्राओं और महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाला मनचला गिरफ्तार, पूछताछ में हुए कई खुलासे

Thursday, Feb 13, 2025-06:35 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के कटारा हिल्स थाना क्षेत्र में गौरीशंकर आवासीय परिसर के सामने से बायपास तक घूमकर आने जाने वाली स्कूली छात्राओं और कामकाजी महिलाओं को छेड़ने वाले आदतन मनचले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी छेड़छाड़ की शिकायत हो चुकी हैं। आरोपी की हरकत से बच्चियों और महिलाओं का सड़क से गुजरना मुश्किल हो गया था। जानकारी के अनुसार 36 साल का प्रवीण कुमार गौतम निवासी शिक्षक कांग्रेस नगर, बागसेनिया में रहता है और होटल में काम करता है। 

उसके खिलाफ करीब आधा दर्जन बच्चियों और महिलाओं ने शिकायत की थी। 15 साल की स्कूली छात्रा ने शिकायत करते हुए बताया कि बीती दिनों वह स्कूल से पैदल अपने घर जा रही थी। इस दौरान स्कूटर सवार एक युवक ने उसके साथ अश्लील हरकत की थी। छात्रा ने तत्काल घर जाकर घटना की जानकारी दी। परिजन और मोहल्ले में रहने वाले लोग आरोपी युवक की तलाश में निकले तो वह फरार हो चुका था।

PunjabKesariपरिजन ने मुख्य सड़क की एक दुकान में लगे कैमरे के फुटेज देखे फुटेज में एक स्कूटर सवार नजर आया। वह दुकान पर सिगरेट पी रहा था। छात्रा ने उसकी पहचान कर ली। फुटेज मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी प्रवीण गौतम को हिरासत में ले लिया। छात्रा से आमना-सामना कराने पर बच्ची ने उसे पहचान लिया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News