किसान के साथ लूट करने वाले ऑटो चालक और उसके साथी को पुलिस ने पकड़ा, पूछताछ में हुए कई खुलासे

Thursday, Mar 06, 2025-12:03 AM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर की छोटी ग्वाल टोली थाना पुलिस ने लूट के आरोप में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है वहीं दो आरोपी अभी फरार हैं। इन आरोपियों ने पिछले दिनों पटेल ब्रिज पर आलू व्यापारी किसान के साथ में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों से लूट की राशि में से सात हजार रुपए और घटना में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा भी जब्त कर लिया है।

 इंदौर की छोटी ग्वालटोली पुलिस की गिरफ्त में खड़े ये लुटेरे कुंदन और राजा हैं, इन्होंने अपने दो साथियों के साथ देपालपुर के आलू व्यापारी किसान विनय जाट के साथ उस वक्त लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जब व्यापारी विनय सरवटे बस स्टैंड भोजन करने पहुंच रहा था।

PunjabKesariतभी बदमाशों ने चालीस हजार रुपए लूट लिए थे, जिसमें से पुलिस ने सात हज़ार रुपए और घटना में प्रयुक्त ऑटो जब्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पकड़ में आए लुटेरे आदतन अपराधी हैं, जिनसे अन्य वारदातों के बारे में फिलहाल पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News