इंदौर में पुलिस ने बदमाशों के घरों पर की चेकिंग, कई आरोपियों को किया गिरफ्तार
Sunday, Aug 04, 2024-06:54 PM (IST)
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पुलिस के द्वारा लगातार बदमाशों की धर पकड़ की जा रही है। इसी कड़ी में देर रात पुलिस के द्वारा बदमाशों को पकड़ा गया और 720 बदमाशों के घर पर पुलिस ने दबिश देकर उनको चेक किया तो वहीं जो कुख्यात आरोपी थे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की और यह कार्रवाई आने वाले दिनों में भी जारी रखने की बात पुलिस के द्वारा की जा रही है। शहर में लगातार अपराधिक घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है, लूट डकैती जैसी वारदात एक के बाद एक सामने आ रहीं है अतः पुलिस ने देर रात कुख्यात बदमाशों के खिलाफ कांबिंग गश्त चलाई।
इस दौरान जहां पुलिस ने 720 लिस्टेड बदमाशों के घर पर दबिश देकर उनके बारे में विभिन्न तरह की जानकारी इक्ट्ठा की, तो वहीं उन्हें सख्त हिदायत भी पुलिस के द्वारा दी गई। साथ ही जिन बदमाशों के खिलाफ अपराध दर्ज थे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी पुलिस के द्वारा की गई ,वहीं अचानक से इस कार्रवाई को पुलिस के द्वारा अंजाम दिया गया, देर रात जब पुलिस बदमाशों के घर पर पहुंची तो अचानक पुलिस को देखकर बदमाश और उसके परिजनों ने विरोध भी जताया, लेकिन पुलिस की सख्ती के परिजन बेबस नजर आए।
आने वाले दिनों में कुछ बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही जा रही है तो वहीं देर रात पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की जो शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे। इसके चलते पुलिस ने 24 वाहन चालकों के खिलाफ धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई है, साथ ही कुछ आरोपियों को अपराध नहीं करने को लेकर सख्त हिदायत भी दी है।