नए साल के जश्न के बीच स्पा और मसाज सेंटर्स पर पुलिस की दबिश! रजिस्टर देख हैरान रह गए अफसर, संचालकों में हड़कंप

Tuesday, Dec 30, 2025-07:42 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन) : साल 2026 की शुरुआत होने को कुछ ही घंटे बाकी बचे हैं। ऐसे में लोग जश्न की पूरी तैयारी में हैं। वहीं दूसरी ओर ग्वालियर पुलिस ने भी नए साल पर अनैतिक गतिविधि रोकने के लिए कमर कस ली है। इसके लिए ग्वालियर पुलिस की महिला विंग ने "ऑपरेशन गरिमा" की शुरुआत की है। जिसके तहत शहर के स्पा सेंटर, मसाज पार्लर, ब्यूटी पार्लर में सर्चिंग अभियान शुरू किया गया है।

PunjabKesari

आईपीएस विदित डागर की अगुवाई में शुरू हुए गरिमा अभियान के तहत सिटी सेंटर और बहोड़ापुर के स्पा सेंटर, ब्यूटी पार्लर और मसाज़ सेंटर्स पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कई सेंटर पर रजिस्टर मेंटेन नहीं थे। जिसके चलते कुल पांच लोगों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ धारा 151 की कार्रवाई की गईं।

PunjabKesari

इसके साथ ही सभी सेंटर संचालकों को हिदायत दी गई। जिसमें सभी कैबिन में सीसीटीवी कैमरे, रजिस्टर मेंटेन और सभी जानकारियां अपडेट रखने की चेतावनी दी गई है। गौरतलब है कि पिछले महीने ग्वालियर के कई स्पा मसाज और पार्लर्स पर छापा मारी के दौरान सेक्स रैकेट चलाने का खुलासा हुआ था। जिसमे बाहरी राज्यों की करीब एक दर्जन से ज्यादा लड़कियों को पकड़ा था। आईपीएस विदिता डागर का कहना है कि नए साल के मौके पर ग्वालियर शहर में किसी तरह की अनैतिक गतिविधियां नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए गरिमा अभियान लगातार चलता रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News