गुना में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने आरक्षक को ग्राहक बनाकर भेजा
Thursday, Apr 03, 2025-12:46 PM (IST)

गुना। (गौरव शर्मा): मध्य प्रदेश के गुना जिले की अनुराधा गली में संचालित एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापा मारकर अनैतिक देह व्यापार के मामले का खुलासा किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि इस स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का अवैध धंधा संचालित किया जा रहा है। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंह के निर्देश पर कार्रवाई की गई।
सीएसपी गुना भरत नोटिया के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह भदौरिया और उनकी विशेष टीम का गठन किया गया। सबसे पहले स्पा सेंटर की गतिविधियों की पुष्टि करने के लिए एक आरक्षक को सादा कपड़ों में ग्राहक बनाकर भेजा गया।
जब उसकी सूचना पुष्ट हुई, तो पुलिस टीम ने तत्काल छापा मारकर सेंटर की जांच शुरू की। छापे के दौरान, स्पा सेंटर के काउंटर पर एक युवती मिली, जिसने खुद को सेंटर की संचालक बताया। जांच करने पर एक अन्य युवती और दो युवक भी वहां मौजूद पाए गए। पूछताछ में युवकों ने अपने नाम अनुराग (32 वर्ष) निवासी टकनेरा रोड, म्याना और अमन (19 वर्ष) निवासी म्याना बताए। मौके से कुछ आपत्तिजनक सामग्रियां भी जब्त की गईं। इस मामले में चारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहराई से पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस अवैध गतिविधि में और कौन-कौन संलिप्त है। पुलिस की इस कार्रवाई में सीएसपी भरत नोटिया, कोतवाली थाना प्रभारी बृजमोहन सिंह भदौरिया, उपनिरीक्षक कुशल पाल, अंजली गुप्ता, माधवी सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक उमेश शर्मा, मनोज शर्मा, दीपक तोमर, राहुल भदौरिया, आरक्षक जितेंद्र वर्मा, आदित्य सिंह कौरव, बबलेश धाकड़ और महिला आरक्षक प्रगति राजपूत सहित कई पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।