वर्दी को शर्मसार करने वाला सब-इंस्पेक्टर सस्पेंड, डीसीपी ने विभागीय जांच के दिए आदेश

Monday, Jan 20, 2025-04:00 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर में पिछले दिनों एक पुलिसकर्मी द्वारा शराब के नशे में अपनी कार पर बीच सड़क पर पेशाब करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, इस पूरे मामले में वीडियो वायरल होने के बाद DCP ने पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। आपको बता दें पलासिया क्षेत्र में पिछले दिनों अत्याधिक शराब के नशे में एक पुलिसकर्मी एसआई पीएस खंडाते द्वारा बीच सिग्नल पर अपनी कार पर पेशाब करने का वीडियो वायरल हुआ था। इस पूरे मामले में पुलिस विभाग की जमकर किरकिरी हुई थी। 

PunjabKesariजैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पूरे मामले को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने संज्ञान में लिया। इस पूरे मामले में DCP अभिनव विश्वकर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस के गणवेश में इस तरीक़े का अशोभनीय कार्य करते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद से निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जाँच के आदेश दिए हैं। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि एसआई दो महीने से थाने पर ग़ैर हाज़िर रहा है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News