मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है...सिंधिया से बोले बीजेपी विधायक पन्नालाल

Saturday, Jan 11, 2025-08:14 PM (IST)

गुना (मिस्बाह नूर) : केंद्रीय मंत्री और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को गुना के प्रधान डाकघर में पासपोर्ट कार्यालय का लोकार्पण कर दिया है। इस दौरान उन्होंने डाक विभाग को केंद्र सरकार का सबसे बेहतरीन विभाग बताया और आने वाले 5 सालों में डाक विभाग को फायदे वाला संस्थान बनाने का दावा किया है। वहीं पन्ना विधायक ने सिंधिया की तुलना श्रीकृष्ण से की और कहा कि मेरी आपकी कृपा से सब काम हो रहे हैं...।

PunjabKesari

समारोह की शुरुआत में बोलते हुए पन्नालाल ने सिंधिया को विकास कार्यों का श्रेय देते हुए करते हो तुम कन्हैया... गाना गुनगुना दिया। पन्नालाल शाक्य ने समारोह में मौजूद लोगों से यह भी कह दिया कि पासपोर्ट बनवाकर विदेश जाने से पहले वे भारत को अवश्य देख लें और जान लें। विधायक ने कहा कि वे तो विदेश जाना ही नहीं चाहते हैं। विधायक की बात का जवाब गुना के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दिया। उन्होंने कहा कि विदेश जाना हो न या जाना हो पासपोर्ट बनवाना तो हर व्यक्ति की इच्छा होती है। इससे पहले पन्नालाल शाक्य के भाषण के दौरान हमेशा की तरह जमकर ठहाके भी लगे और लोगों ने खूब तालियां बजाईं।

PunjabKesari

वहीं सिंधिया ने पासपोर्ट कार्यालय का लोकार्पण करते हुए डाक विभाग की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि अब डाकिया सिर्फ डाक देने नहीं आता है, बल्कि वह वॉकिंग-टॉकिंग सेल्समैन बन गया है। सिंधिया के मुताबिक डाक विभाग जैसा डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग सिस्टम न तो किसी सरकारी कंपनी के पास है और न ही निजी कंपनी इस स्तर तक पहुंच पाई हैं। सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के मुताबिक देशभर के सभी 543 लोकसभा क्षेत्रों में पासपोर्ट कार्यालय खोलने की जानकारी दी।

PunjabKesari

वहीं गुना में संचालित पासपोर्ट केंद्र की सराहना करते हुए केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस सेंटर पर 12 विधानसभा क्षेत्र के लोग आ रहे हैं। गुना का पासपोर्ट केंद्र हर महीने साढ़े 3 सौ से ज्यादा पासपोर्ट बना रहा है। अब इस केंद्र ने साढ़े 3 हजार पासपोर्ट बना दिए हैं। जबकि मध्यप्रदेश के सभी 22 केंद्रों पर बीते 9 महीने में 92 हजार पासपोर्ट बनाए गए हैं। सिंधिया ने पासपोर्ट बनवाने के दौरान आने वाली जटिलताओं पर तर्क दिया है कि यह अंतर्राष्ट्रीय दस्तावेज है और संवेदनशील भी है। इसलिए तमाम आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए, इसपर कोई समझौता नहीं होगा। पासपोर्ट सेवा केंद्र का लोकार्पण करने के बाद सिंधिया गुना प्रधान डाकघर के उन्नत किए गए परिसर का जायजा लिया और अधिकारियों से जानकारी भी ली। इस समारोह के दौरान गुना विधायक पन्नालाल शाक्य का चिर-परिचित अंदाज भी देखने को मिला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News