पति ने की संबंध बनाने की जिद, पत्नी बोली- मेरा मन नहीं, इसके बाद प्रेमी संग कर डाला खौफनाक काम, पुलिस ने किया अरेस्ट

Monday, Sep 01, 2025-04:33 PM (IST)

गुना: मध्यप्रदेश के गुना जिले के मकसूदनगढ़ थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां के बंजारा बर्री गांव में एक महिला ने प्रेम संबंधों की वजह से अपने पति की हत्या कर दी और फिर उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब परिजनों और ग्रामीणों को संदेह हुआ। पंचायत में पूछताछ के दौरान महिला ने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

PunjabKesari, Guna, Madhya Pradesh, Maksoodangarh, Murder Case, Wife Kills Husband, Love Affair, Illegal Relationship, Police Investigation,

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी मौत
22 अगस्त को 35 वर्षीय कैलाश बंजारा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। परिवार ने इसे बीमारी से मौत बताया और अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन गले पर रस्सी के निशान देख परिजनों को शक हुआ। 27 अगस्त को मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

प्रेम संबंध बना हत्या की वजह
जांच के दौरान कैलाश की पत्नी सम्पो बाई की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। पूछताछ में उसने बताया कि उसका प्रेम संबंध प्रदीप भार्गव से था, जो उकावद गांव का रहने वाला है। दोनों के बीच नजदीकी बढ़ने पर यह रिश्ता गहराता गया। इस बीच दोनों में कई बार शारीरिक संबंध भी बने। कैलाश को जब शक हुआ तो वह मारपीट करने लगा। इस बीच घटना वाले दिन सम्पो बाई के साथ पति संबंध बनाना चाह रहा था। लेकिन पत्नी ने कहा कि अभी मन नहीं है, इस बात को लेकर दोनों में जोरदार झगड़ा हो गया। इसी दौरान सम्पो बाई ने पीछे से रस्सी डालकर कैलाश का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद प्रेमी प्रदीप ने महिला को शव का तुरंत अंतिम संस्कार करने की सलाह दी ताकि हत्या का राज छिपा रहे।

पंचायत और पुलिस जांच में खुलासा
गांव की पंचायत में सम्पो बाई ने खुद जुर्म कबूल किया। पुलिस जांच में भी प्रेम संबंध और हत्या की पुष्टि हुई। एसडीओपी जमीलउद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि बारीकी से की गई जांच के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News