MP में पति का खौफनाक हमला! नकटी कह कर पत्नी की काट दी नाक, इस बात से था नाराज
Sunday, Aug 31, 2025-11:45 PM (IST)

बीना। मध्य प्रदेश के बीना के खुरई देहात थाना क्षेत्र के ढिकुआ गांव में रविवार शाम एक पति ने अपनी पत्नी पर भयानक हमला किया और उसकी नाक काट दी। इस हमले में महिला की मामी भी बीच-बचाव करते समय गंभीर रूप से घायल हो गईं।
पुलिस के अनुसार, बघोरा गांव की 25 वर्षीय रोशनी की शादी चार साल पहले 30 वर्षीय बहादुर अहिरवार से हुई थी। बहादुर शराब का आदी है और अक्सर घरेलू झगड़ों में रोशनी से मारपीट करता था। लगातार चल रहे विवादों से तंग आकर रोशनी करीब 15 दिन पहले अपने मामा शरमन अहिरवार के घर ढिकुआ चली आई थी।
रविवार को बहादुर अपने हाथ में चाकू लेकर ढिकुआ पहुंचा और रोशनी को अपने साथ लौटने के लिए कहने लगा। जब रोशनी ने इंकार किया, तो गुस्से में उसने उस पर हमला बोल दिया। इस हमले में रोशनी की नाक कट गई और उसके गाल व हाथ गंभीर रूप से घायल हुए।
बीच-बचाव में आई 45 वर्षीय अर्चना पर भी बहादुर ने चाकू से हमला किया और उनके हाथों में चोटें आईं। शोर सुनकर गांव में अफरा-तफरी मच गई, और बहादुर मौके से फरार हो गया।
परिजन तुरंत रोशनी और अर्चना को खुरई अस्पताल ले गए। गंभीर हालत में रोशनी को सागर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि अर्चना का इलाज खुरई में जारी है।
रोशनी के मामा शरमन अहिरवार ने बताया कि बहादुर का व्यवहार लंबे समय से हिंसक था और रोशनी इस प्रताड़ना में लंबे समय से जी रही थी। उनका एक बेटा भी है। पुलिस ने मामले की सूचना पाकर जांच शुरू कर दी है।