पहले पुलिस वाले को केस निपटाने के लिए 1 लाख की रिश्वत दी,लेकिन काम नहीं हुआ तो शख्स ने पैसे वापिस मांगे! पुलिस वाले ने पेट्रोल डालकर जला दिया
Monday, Sep 01, 2025-11:26 PM (IST)

गुना (मिसबाह नूर): गुना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां पर एक पुलिस कर्मी ने हद पार करते हुए संगीन अपराध किया है। दरअसल वारदात चांचौड़ा थाना क्षेत्र की है जहां पर रिश्वत में दिए रुपए वापस मांगने पर एक पुलिसकर्मी ने शख्स को पेट्रोल डालकर जला दिया। पीड़ित जिला अस्पताल में भर्ती है। ग्राम कुलम्बेह के रहने वाले चन्दन ने अपने साथ हुई वारदात को बताया है।
पीड़ित का दावा है कि उसने थाने में पदस्थ एक पुलिसकर्मी को किसी मामले में एक लाख रुपए रिश्वत दी थी। काम नहीं होने पर पुलिसकर्मी से रुपए वापस मांगे तो वह गुस्सा हो गया और उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पीड़ित चंदन ने कहा है कि ये घटनाक्रम 29 अगस्त का है। करीब 70 फीसदी से भी ज्यादा झुलसी अवस्था में चंदन को गुना जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। चन्दन की हालत में कुछ सुधार होने पर उसने सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है।
मामले को खत्म करने के लिए 1 लाख रुपए की रिश्वत दी थी!
चन्दन के मुताबिक उसने थाने में पदस्थ एक पुलिसकर्मी को फतेहगढ़ थाने में दर्ज एक मामले को खत्म करने के लिए 1 लाख रुपए की रिश्वत दी थी।पुलिस वाले ने पैसै ले लिए लेकिन काम नहीं किया जिसके चलते उसने पुलिसवाले से अपने पैसे वापस मांगे। पैसे लौटाने के बजाय उसे मानसिक रूप से प्रताड़ना देना शुरु कर दिया। कई बार गाली-गलौज की और थाने में बंद करने की धमकी भी दी। चन्दन का कहना है कि उसने इस मामले की शिकायत थाना प्रभारी से भी की थी। 29 अगस्त को वह थाने के पीछे स्थित पुलिसकर्मी के शासकीय आवास पर गया, लेकिन गुस्साए पुलिस वाले ने पेट्रोल डाल दिया और आग लगा दी। लिहाजा चन्दन बुरी तरह झुलसा है और अब जिला अस्पताल में भर्ती है।