वकील के साथ थाने पहुंची इति तिवारी! बोली- भूपेंद्र से मेरी सिर्फ दोस्ती थी, मिलना होता था पैसे का कोई चक्कर नहीं !

Friday, Aug 29, 2025-05:45 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): पिछले दिनों से इंदौर के शराब कारोबारी भूपेंद्र रघुवंशी का सुसाइड मामला काफी चर्चाओं में है ।  इस मामले में जिस लड़की पर आरोप लगे हैं उसका नाम है इति तिवारी । भूपेद्र ने सुसाइड नोट में भी उसका जिक्र किया है । वहीं दूसरी ओर  इस मामले में इति तिवारी थाने मे पेश हुई हैं ।  इति  अपने वकील जिल शर्मा के साथ अन्नपूर्णा थाने पर बयान देने पहुंची ! इति के वक़ील जिल शर्मा ने सारे आरोपों को निराधार बताया है और पुलिस के सामने  एक बैंक अकाउंट की डिटेल भी रखी है ।

PunjabKesari

भूपेंद्र से सिर्फ दोस्ती थी- इति तिवारी

वकील का कहना है कि पैसे संबंधी ब्लैकमेलिंग के जो आरोप हैं वो सभी गलत है । हमने बैंक अकाउंट पुलिस को दे दिया है जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा । इसके साथ ही इति के वकील ने भी दावा किया है कि भूपेंद्र रघुवंशी से इति की  सिर्फ दोस्ती थी, बातचीत होती थी और मिलना भी होता था लेकिन पैसे से संबधित कोई मामला नहीं है ।

आपको बता दें कि पिछले दिनों  भूपेंद्र रघुवंशी ने आत्महत्या की थी और  सुसाइड नोट में इति पर लगातार ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए थे लाखों रुपये के लेन देन की बात का भूपेंद्र ने ज़िक्र किया था। अब इति के वक़ील ने सभी आरोपों को निराधार बताया है और पैसे से सबंधित सारे आऱोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News