तालाब की दीवार ढही, डूबने की कगार पर गांव

7/24/2018 6:45:06 PM

ग्वालियर: प्रदेश में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है। आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश ने तबाही के संकेत देना शुरु कर दिए हैं। भारी बारिश से बढ़े जलस्तर के दबाव के चलते तालाब की दीवार ढह गई। जिससे पूरा गांव डूबने की कगार पर है।

शहर से 30 किलोमीटर दूर भितरवार ब्लॉक के वनवार के पास उर्वा गांव में बना बड़ा तालाब लगातार हो रही बारिश के चलते लबालब हो गया। और पानी का दबाव सहन नहीं कर पाया। जिससे उसकी दीवार ढह गई। दीवार ढहते ही तालाब का पानी उर्वा गांव में भर गया। 4 से 5 फीट तक पानी भरा होने के चलते लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं। वहीं इसकी सूचना प्रसाशन के आलाधिकारियों को दी गई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rehan

Recommended News

Related News