शिक्षा के मंदिर में ‘मुझको राणा जी माफ करना'' गाने पर चल रहा था डांस, वीडियो वायरल

Saturday, Mar 13, 2021-04:15 PM (IST)

सिरोंज (रज़ी खान): विदिशा ज़िले के सिरोंज के स्कूलों से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो आपको ये सोचने पर मजबूर कर देगी की, शिक्षा के मंदिर में ऐसे काम भी हो रहे हैं। मामला सिरोंज तहसील के ग्राम बरखेड़ा का बताया जा रहा है। जहां स्कूल परिसर में रात को नाच गाने चल रहे थे। वो भी किसी शादी या पारिवारिक नहीं बल्कि बेंडियो को लाकर नचाया जा रहा था और मर्द भी उनके साथ ठुमके लगा रहे थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Vidisha, Sironj, porn dance, video viral, school

बड़ा सवाल ये है कि आखिर स्कूल परिसर में नाचने की अनुमति किसी ने दी या सरकारी शिक्षकों की मिली, या भगत ये सब हुआ। खैर जो भी हो लेकिन ज्ञान के मंदिर में इस तरह नाचना किसी को भी बर्दाश्त नहीं होगा। अब देखना ये है कि प्रशासन इस ओर क्या एक्शन लेता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News