MP के इस जिले में धर्म पूछकर व्यापार करने के लगाए गए पोस्टर, लिखा - जब धर्म पूछकर गोली मारी जा सकती है तो वैसे ही व्यापार करना पड़ेगा
Saturday, May 03, 2025-04:21 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): पहलगाम में हुई आतंकी घटना को लेकर अब तक देशभर में आक्रोश देखने को मिल रहा है, इंदौर में भी इस घटना के खिलाफ लगातार प्रदर्शन के माध्यम से लोग अपना आक्रोश जाहिर कर रहे हैं। इसी दौरान इंदौर में बड़ा गणपति और राजकुमार ब्रिज पर लगा एक होर्डिंग-पोस्टर इन दिनों बेहद चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह होर्डिंग और पोस्टर शहर के मध्य क्षेत्र में लगाए गए हैं। जिन पर धर्म पूछकर व्यापार करने जैसे स्लोगन लिखे हुए है। बताया जा रहा है की ये होर्डिंग और पोस्टर,विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा लगाए गए हैं। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के राजेश बिंजवे ने बताया कि शहर में कई वर्ग विशेष के लोग अपनी दुकानों का नाम बदलकर व्यापार कर रहे हैं।
उन्होंने दुकानों के नाम हिंदू नाम पर रख रखे हैं, ऐसे में आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछकर गोली मारी जा सकती है तो हिंदुस्तान के लोगों को भी धर्म पूछकर ही व्यापार करना पड़ेगा, जो जय श्री राम या वंदे मातरम् नहीं बोलेगा,ऐसे लोगों के साथ किसी तरह का व्यापार,व्यवसाय नहीं किया जाएगा,फिलहाल पहलगाम में हुई इस आतंकी घटना के बाद से भारत में जातिवाद चरम पर पहुँच गया है।