मंत्री बनकर पहली बार गोटेगांव पहुंचे प्रहलाद पटेल, धूमधाम से हुआ स्वागत

Sunday, Jun 02, 2019-12:44 PM (IST)

भोपाल: केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल मंत्री बनकर पहली बार शनिवार को अपने गृह नगर नरसिंहपुर के गोटेगांव पहुंचे, जहां उन्होंने नगर देवता श्री ठाकुर बाबा मंदिर में पूजा अर्चना की और उसके बाद एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके शुभचिंतक और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। 

PunjabKesari
 

प्रहलाद पटेल ने जनता का जताया आभार
प्रहलाद पटेल ने मंच से सभा को संबोधित करते हुए गोटेगांव की जनता का आभार जताया। साथ ही उन्होंने सभा स्थल पर अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि, ‘यही वह जगह है जहां से हम लोगों ने राजनीति की शुरुआत की थी और कभी सपने में नहीं सोचा था कि सरकार में रहेंगे”। प्रहलाद पटेल ने मौजूदा दौर के लोगों को इस मामले में भाग्यशाली बताया और कहा कि ‘हमारी आंखें दुनिया में भारत के यशोगान को भी देखेंगीं।'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News