MP में PUBG पर बैन की तैयारी, बच्चों में पैदा हो रहे नाकारात्मक भाव

2/22/2019 9:53:47 AM

भोपाल: जानलेवा बन चुके ब्लू व्हेल गेम के बाद अब इंटरनेट पर लोकप्रिय हो चुके 'पबजी' (PUBG) गेम पर मध्य प्रदेश में बैन लगाने की तैयारी है। प्रदेश में परीक्षाओं का दौर शुरू हो चुका है। मार्च से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली है, ऐसी स्तिथि में सरकार इस गेम को बैन कर सकती है। प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने यह जानकारी दी है। भाजपा विधायक यशपाल सिसोदिया ने इसकी मांग की थी। एमपी सरकार इसके लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखेगी।
 

PunjabKesari
 

MP विधानसभा में पबजी को बैन करने का मुद्दा उठा
विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने इसे खतरनाक बताते हुए कहा कि 'पबजी गैम से स्टूडेंट्स की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। गेम से बच्चों का आधुनिक हथियारों से परिचय हो रहा है और उनमें नकारात्मकता का भाव उत्पन्न हो रहा है। इसके बाद गृह मंत्री बाला बच्चन ने मामले पर जवाब देते हुए कहा कि गेम को लेकर जानकारी मंगाई गई है। जल्द ही एमपी में गेम को बैन करने का निर्णय लिया जाएगा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News