प्रिंसिपल ने पार की मर्यादा की हदें, फेयरवेल पार्टी में सुनाई अश्लील शायरी, video viral
Friday, Feb 02, 2024-01:23 PM (IST)

विदिशा(अमित रैकवार): मध्यप्रदेश के विदिशा की लटेरी में सीएम राइज स्कूल के प्रभारी प्राचार्य (Principal) रामेश्वर शर्मा का एक अश्लीलता भरा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, यह वीडियो सीएम राइज में बच्चों की फेयरवेल (विदाई) पार्टी का बताया जा रहा है।
सीएम राइज स्कूल के एक कमरे में बने इस मंच पर प्राचार्य रामेश्वर शर्मा खड़े हैं तो मंच के सामने स्कूल में पढ़ने वाले कुछ लड़के एक तरफ बैठे हैं, तो दूसरी तरफ स्कूल की छात्राएं बैठी है।वायरल वीडियो में प्राचार्य रामेश्वर शर्मा बच्चों की तरफ इशारा करते हुए एक अश्लीलता भरी शायरी पढ़ते हैं।
प्राचार्य, रामेश्वर शर्मा लड़कों की तरफ इशारा करते हुए शायराना अंदाज में कहते हैं- आप लोगों के लाने शिक्षा है, देवताओं से बोलो पहले पैदा करें, फिर तुम्हारी तरफ देवियां आएंगी, फिर लड़कियों की तरफ इशारा करते हुए रामेश्वर ने कहा खिड़कियां खोलकर सोया मत कीजिए, वरना दीवानों की सीटियां आयेगी... तुम से मिलने को बेताब है दिल बहुत, जाने जून की छुट्टियां कब आयेगी, तुमसे बेताव है दिल बहुत।