वन विभाग के कार्यालय में निकला सांप, कर्मचारियों में मचा हड़कंप (video)
Wednesday, Jul 02, 2025-12:25 PM (IST)

धमतरी (पूनम शुक्ला) : छत्तीसगढ़ में वन विभाग कर्मचारियों में सुबह सवेरे उस समय हड़कंप मच गया जब कार्यालय का ताला खोलते ही वहां अंदर विशालकाय सांप दिखा। डीएफओ के चेंबर में मुड़ेली प्रजाति का सांप कुंडली मारकर बैठा हुआ था। जैसे ही कर्मचारी ने चेम्बर का दरवाजा खोला सांप को देखकर सबके होश उड़ गए। हालांकि काफी मशक्कत के बाद सांप को सावधानीपूर्वक पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।
जानकारों के अनुसार यह सांप मुड़ेली प्रजाति का था, जो भले ही ज़हरीला न हो, लेकिन अपने भारी-भरकम आकार और डरावने रूप के चलते लोगों को दहशत में डाल देता है। वन विभाग की सूझबूझ और सतर्कता से एक बड़ी अनहोनी टल गई। घटना के बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।